
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
मनियर-सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत पीलूई के फतेहपुर गांव के समीप मंगलवारको कार एवं ठेले में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें 45 वर्षीय ठेला चालक की मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।उधर पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत मलाहू टोला निवासी भूसी राजभर पुत्र बसावन राजभर मंगलवार को देर शाम ग्रामीण क्षेत्रों में फल बेच कर ठेला के साथ अपने गांव वास आ रहा था।वह जैसे ही फतेहपुर गांव के समीप पहुंच कि सामने से आ रही कार ने उसके ठेला में जोर का धक्का मार दिया जिससे भूसी बुरी तरह से घायल हो गया।जबकि कार सड़क किनारे रखे गए गोबर के ढेर में फंस गई।दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इलाज हेतु भूसी को आनन-फानन लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देख कर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।भूसी की मौत से उस की पत्नी चिंता देवी,पुत्र मुकेश, मंटू, सरोज व सुनील का रोते-रोते बुरा हाल है।
