बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
उद्योगों में पूॅजी निवेश एवं रोजगार सृजन वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको ध्यान में रखते हुए अधिकारीगण मंडल में उद्योगों की स्थापना के लिए कार्य करें। उक्त निर्देश मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उन्होंने कहा कि भूमि विवाद एवं विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ अलग से बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सितंबर माह में आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शासन द्वारा निर्धारित 30 प्रतिशत का लक्ष्य अवश्य पूरा किया जाए।
समीक्षा में उन्होने पाया कि बस्ती मण्डल में कुल 503 इकाईयों द्वारा रू0 17927.87 करोड़ का पूँजी निवेश प्रस्तावित है। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सितम्बर माह में आयोजित होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में इसका 30 प्रतिशत धरातल पर उतारा जाय। अभी तक मण्डल में 108 उद्यमियों द्वारा 1752.55 करोड़ का उद्योग धरातल पर आने की तैयारी है, जो कि मात्र 10 प्रतिशत है। उन्होने इसका लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन करने वाले उद्यमियों की समस्याओं को सुना, जो मुख्य रूप से भूमि संबंधी धारा 80, विद्युत तथा बैंक से प्राप्त होने वाले ऋण संबंधी थी। उन्होने विभागीय अधिकारियों को इसका प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे कभी भी कार्यालय में मिल सकते है।उद्यमियों की समस्याओं में सर्वाधिक मामले संतकबीर नगर जिले के विद्युत विभाग से संबंधित आये। उद्यमियों ने बताया कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति नही प्राप्त हो रही है तथा इसमें फ्क्चुएशन रहता है, जिसके कारण उद्योग चलाने में बाधा आती है। मण्डलायुक्त ने इस संबंध में अधीक्षण अभियन्ता डीएन लाल को व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होने चेतावनी दिया कि व्यवस्था में सुधार ना पाये जाने पर उनके विरूद्ध शासन को संस्तुति भेजी जायेंगी। उन्होने निर्देश दिया कि उद्योग के लिए निर्धारित फीडर से केवल उद्योगों को ही विद्युत आपूर्ति की जाय।
आईजी आर.के. भारद्वाज ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उद्योग स्थापना में पुलिस विभाग द्वारा हरसंभव सहायता की जायेंगी। इस संबंध में उद्यमी उनसे कार्यालय में मिल सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि बस्ती महायोजना-2031 में उद्योग स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है। उन्होने कहा कि उद्यमी अपनी समस्याए उद्योग विभाग के मार्फत प्रस्तुत करें।
संयुक्त आयुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट फरवरी-2023 में मण्डल के अन्तर्गत जनपद बस्ती में कुल 218 इकाईयों द्वारा रू0 3857.55 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 13030 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। संतकबीरनगर में कुल 70 इकाईयो द्वारा रू0 4247.63 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 10126 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। सिद्धार्थनगर में कुल 215 इकाईयों द्वारा रू० 9822.69 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 7278 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है।बैठक में यूपीसीडा के एस.सी. पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, राजकुमार शर्मा, राज्यकर के प्रभाकर सरोज, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एस.सी. आर्या, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, एएमए जिला पंचायत विकास मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, चेम्बर्स आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव हरिश चन्द्र शुक्ला, उद्यमी आदित्य पाण्डेय, विकास अग्रवाल, अनुपम शुक्ला, आर.ओ. यूपीपीसीबी चन्दन कुमार, अरूण कुमार सिंह, दीपान्सी राठौर, एसीएचओ जितेन्द्र कुमार गौतम, रवि पाण्डेय, जयराम तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर