Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedलंदन के कृष्ण का बैग तलाश कर कैंट पुलिस ने किया सुपुर्द

लंदन के कृष्ण का बैग तलाश कर कैंट पुलिस ने किया सुपुर्द

विदेशी नागरिक ने गोरखपुर पुलिस को दिया धन्यवाद

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
लंदन के रहने वाले कृष्ण गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे कि उनका ऑटो में बैग छूट गया जिसमें लैपटॉप और उनके रिसर्च के पेपर कैमरा लेंस आदि सामान थे । वह लंदन और भारत पर रिसर्च कर रहे है। बैग में उनके कीमती डॉक्यूमेंट थे, कीमती सामान बैग में छूट जाने से वह काफी परेशान थे। इसकी सूचना उन्होंने कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा को दी, कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बैग की तलाश के लिए दो टीमें लगाई काफी प्रयास के बाद कुछ ही घंटों में कांस्टेबल संजीत यादव को खोया हुआ बैग मिल गया। बैग मिलने की सूचना पर विदेशी नागरिक के चेहरे पर खुशी देखने को मिला, क्योंकि उस बैग में उसके जीवन का महत्वपूर्ण कागजात व कीमती सामान थे। इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेशी नागरिक कृष्ण जो लंदन के रहने वाले हैं उनका ऑटो रिक्शा में बैग छूट गया था, जिसे कैंट पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसमें कांस्टेबल संजीत यादव का विशेष योगदान रहा है। इसके लिए उन्हें उच्च अधिकारियों से कहकर पुरस्कृत भी कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments