July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पहले चरण के निकाय चुनाव हेतु प्रचार प्रसार थमा

प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आगामी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आगामी 4 मई को मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम से समाप्त हो गया। नगर पंचायतजरवल कस्बा व नगर पंचायत कैसरगंज के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झोंकी अपनी ताकत। भाजपा सपा कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं। और लगातार अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे। सभी प्रत्याशी आज शाम प्रचार का समय समाप्त होने के बाद अपने समर्थकों के बीच गुड़ा भाग कर रहे हैं। क्षेत्रवासी,4 मई को मतदान व 13 मई को होने वाली मतगणना के बाद किसके सर पर सजेगा कैसरगंज नगर के अध्यक्ष पद का ताज यह तो उसी दिन ही तय होगा।