देवरिया( राष्ट्र की परम्परा) आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में नवरात्र त्यौहार पर आम जनमानस एवं व्रती जनों को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने के लिए अभियान के अन्तर्गत सलेमपुर एवं रुद्रपुर तहसील में कुल 06 निरीक्षण करते हुए 03 नमूने संग्रहित किए गए।
विस्तृत विवरण में बस स्टेशन रोड रुद्रपुर स्थित नागेश्वर गुप्ता के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभेष कुमार के द्वारा सेंधा नमक का नमूना एवं आदर्श चौराहा रुद्रपुर स्थित निगम प्रोविजन स्टोर, प्रो० कृष्ण मोहन गुप्ता के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी द्वारा शहद का नमूना संग्रहित किया गया।
तत्पश्चात भगत सिंह मार्ग सलेमपुर स्थित दीपू गुप्ता के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष मल्ल द्वारा संग्रहित किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही से बाजार में हलचल की स्थिति रही तथा दुकानें बंद होना शुरू हो गईं।
संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी को प्रेषित किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान अनवरत 03 अक्टूबर 2022 तक चलेगा।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.