July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चला अभियान

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध जनपद देवरिया में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में-

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत-

थाना मईल पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त सुग्रीव पाल पुत्र नथुनी पाल निवासी ग्राम नरियांव थाना मईल जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से क्रमशः 45 पाउच (कुल 9 लीटर) अवैध बंटी बबली देशी शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।निरोधात्मक कार्यवाही-
दिनांक 18.03.2025 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
जनपदीय पुलिस द्वारा 170 बीएनएस के अन्तर्गत 50 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-
दिनांक 18.03.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है- वाहन चेकिंग के दौरान 142 वाहनों से 1,28,500/- रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया।