
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज प्रातः 05.00 बजे से 08.00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना, आमजन से संवाद स्थापित कर मित्र पुलिस की भावना को मजबूत करना तथा कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
अभियान के दौरान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की।
इस दौरान पुलिस द्वारा चोरी की गाड़ियों की पहचान, तीन सवारी वाले वाहनों पर कार्रवाई, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन, मोडिफाइड साइलेंसर, तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर, महिलाओं-बच्चियों पर अभद्र टिप्पणी तथा अवैध असलहा व मादक पदार्थों की जांच पर विशेष जोर दिया गया।
थानावार चेकिंग विवरण: अभियान के तहत जनपद भर में कुल 38 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 724 व्यक्तियों और 459 वाहनों की जांच की गई। नियम उल्लंघन करने वाले 4 वाहनों का चालान भी किया गया।
प्रमुख थानों की कार्यवाही इस प्रकार रही:
गौरीबाजार थाना ने सर्वाधिक 70 व्यक्तियों और 50 वाहनों की चेकिंग की।
मईल थाना क्षेत्र में 100 लोगों और 50 वाहनों की गहन जांच की गई।
सलेमपुर थाना ने 8 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
जनपद के अन्य थानों ने भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन से संवाद के साथ सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जनता द्वारा इस पहल की सराहना की गई और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने बताया कि जनपद में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि लोगों में सुरक्षा, शांति और कानून के प्रति विश्वास बना रहे।