July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में शिविर का आयोजन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक संगल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों, के अनुपालन में जिला कारागार में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कारागार आगरा के डिप्टी जेलर हरवंश पांडे, के.पी. सिंह एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
शिविर की अध्यक्षता करती हुई मुक्ता त्यागी के द्वारा, जिला कारागार के निरुद्ध बंदियों को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विस्तार से विधिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, मुक्ता त्यागी के द्वारा आज बैरकों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला कारागार आगरा के डिप्टी जेलर हरवंश पाण्डेय एवं के0पी0 सिंह को निर्देशित भी किया गया कि, समुचित साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन निरुद्ध बंदियों के पास मुकदमे की पैरवी किए जाने हेतु तथा जेल अपील तैयार किए जाने हेतु अधिवक्ता नहीं है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की मांग कर सकता है।

You may have missed