
संत कबीर नगर ( राष्ट्र की परम्परा )। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह द्वारा विगत दिनांक 27 फरवरी 2024 को तहसीलल धनघटा के निरीक्षण के दौरान खतौनियों को छोटी-छोटी त्रुटियों को ठीक कराने हेतु सम्बंधित काश्तकारों को बार-बार दौड़ाने एवं तहसील कर्मियों द्वारा अनावश्यक रूप से उनका आर्थिक शोषण किए जाने सम्बंधी शिकायत पाये जाने पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने जनपद के सभी तीनों उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि पूर्व की खतौनी के आधार पर वर्तमान खतौनियों में बिना किसी आदेश के काश्तकार का नाम गलत अंकित होना या अभिलेख में गलत इन्ट्री होना संबंधित तहसील कर्मचारी-अधिकारी की त्रुटि है और इसे दुरूस्त करना तहसील प्रशासन की जिम्मेदारी है फिर भी अनावश्यक रूप से काश्तकारों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान करना कदापि उचित नहीं है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा अभियान चलाकर इसे दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
उक्त सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 05 मार्च 2024 को तहसील में कैम्प लगाकर तत्काल त्रुटियों को ठीक कराना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक तहसील में निस्तारित किये गये प्रकरणों एवं उनकी संख्या से सम्बंधित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।