Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसी स्टाफ के उत्पीड़न के विरुद्ध सप्ताह भर आंदोलन चलाने का किया...

एसी स्टाफ के उत्पीड़न के विरुद्ध सप्ताह भर आंदोलन चलाने का किया आह्वान

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)5 अक्टूबर..

बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) के केंद्रीय कार्यालय पर महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।

👉पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) की बैठक

बैठक में कर्मचारियों ने बताया की मान्यता प्राप्त संगठन के शह पर एसी स्टाफ का प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। दूसरे विभाग की कमियों एवं प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा एसी स्टाफ को उठाना पड़ रहा है। एसी स्टाफ को चार्जशीट दिया जा रहा है।

👉मान्यता प्राप्त संगठन के शह पर एसी स्टाफ का प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप

महामंत्री विनोद राय ने इन समस्याओं से एनएफआईआर के महामंत्री डा. एम राघवैया को अवगत कराया और उनके निर्देश पर सप्ताह भर आंदोलन चलाने का आह्वान किया। साथ ही न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के खिलाफ एनई रेलवे में आंदोलन चलाने का आह्वान किया।

👉पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और हम इसे ले कर रहेंगे : विनोद

महामंत्री विनोद राय ने कहा की पुराना पेंशन हमारा अधिकार है और हम इसे ले कर रहेंगे। यदि सरकार पुरानी पेंशन नहीं लागू करती है तो विधायक व सासंदगण को भी एनपीएस के दायरे में लाया जाय।बैठक में मनोज द्विवेदी, देवेश सिंह, केएम मिश्र, दीपक चौधरी, जयराम, ईश्वरचंद विद्यासागर, कुलदीप मानी, उमेश सिंह, दीपक, अजय त्रिपाठी, प्रदीप, अंशुमन पाठक, कराकर, राकेश, अजय आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments