November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सैन्य जीवन के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगें– ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के फ्लैग एरिया में आकर्षण का केंद्र बना 3डी रंगोली मतदान महादान

वोट फॉर श्योर से लोकतंत्र का संकल्प- कर्नल अखिलेश मिश्रा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।राष्ट्रीय कैडेट कोर के 102 यू पी बटालियन द्वारा समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय धनेवा, धनेई महराजगंज में आयोजित संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में 27अप्रैल को एनसीसी गोरखपुर ग्रुप हेड क्वार्टर के ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण किया।शिविर में ग्यारह बटालियन के प्रतिभाग कर रहे फायरिंग टीम के कैडेटस का फायरिंग प्रशिक्षण देख कर कैडेट्स को फायरिंग की तकनीकी जानकारी देकर प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात शिविर में प्रतिभाग कर रहे 600 कैडेटों से रूबरू हुए और एनसीसी के प्रति समर्पण, एकता और अनुशासन की पाठशाला में राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक किया।
शिविर में एनसीसी निदेशालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कैडेटों में अनुज राव ,अमृता राव, अंकिता वर्मा, सिंपल , प्रमोद ,शिवम को एनसीसी छात्रवृति चेक से सम्मानित किया गया । साथ ही निश्चल राणा और शिवम को बेस्ट कैडेट की क्षेणी में 6 हजार और 45 सौ का चेक प्रदान कर कैडेट्स को प्रोत्साहित किया गया।
शिविर में ग्रुप कमांडर को क्वार्टर गार्ड द्वारा सलामी शस्त्र देकर सम्मान दिया गया । साथ ही वोट फॉर श्योर पर केंद्रित फ्लैग एरिया, हेरिटेज एग्जिबिशन का अवलोकन कर कैडेट्स के रख- रखाव,खान- पान का निरीक्षण किया गया। शिविर में ग्रुप कमांडर के साथ कैंप निरीक्षक डिप्टी कमांडर कर्नल विशाल दूबे कर्नल ए पी पटीवाल ,कर्नल अखिलेश मिश्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने शिविर के विभिन्न गतिविधियों , प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कर कैडेट्स को सैन्य जीवन से जुड़ने की प्रेरणा दिया।
3डी रंगोली माडल से फ्लैग एरिया में दिखा मतदान महादान
कर्नल अखिलेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासन, और सामाजिक सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। एनसीसी राष्ट्र निर्माण में जाति, धर्म, संस्कृति के भाव से ऊपर उठकर एकता और अनुशासन के भाव से एक श्रेष्ठ नागरिक होने का जज्बा जाग्रत करती है ।
18वी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और जन जन को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फ्लैग एरिया को मतदान महादान के विषय पर केंद्रित किया गया है 3डी मॉडल में बनाए गए भव्य रंगोली में वोट फॉर श्योर की दिव्यता का दर्शन हुआ है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी ए.एन.ओ डॉ.संदीप कुमार श्रीवास्तव के कला निर्देशन में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कैडेट्स साक्षी
प्रजापति, निकिता गौंड, शिवम सिंह, आदर्श मौर्य, अमृता कन्नौजिया, गौरी कुशवाहा, अस्मिता सिंह, हश्र साहनी के साथ भुनेश्वरी कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज के कैडेट्स जानकी गौंड, फारुख हाशमी, तन्नू सिंह, दिव्यांशु, नितेश , पूर्वा और विनीता , रामेश्वर निषाद ने फ्लैग एरिया को पूर्ण करने में सहयोग किया। फ्लैग एरिया को अंडर आफिसर अंशिका सिंह, अस्मिता सिंह और दरकसा बानो ने अधिकारियों को वोट फॉर श्योर विषय को संपादित किया संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को सैन्य जीवन के प्रशिक्षण, के साथ सामाजिक सांस्कृतिक दायित्व से साक्षात्कार कराने के लिए कर्नल अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के ए. एन. ओ डॉ . संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा धरोहर छायाचित्रों को धरोहर संकल्प गैलरी में प्रदर्शित किया गया है जहा प्राचीन वास्तु कला की धूप छाव में खींचे गए तस्वीरो से भारत की प्राचीन वैभव का दर्शन देख कर कैडेट्स आह्लादित हो रहे है । ए.एन.ओ डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिए वर्षो से जन जन को कार्यशाला एवम प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक आफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और हाल ही में वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण के साथ कैडेट्स के चतुर्दिक व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर संकल्पित है। प्रशिक्षण शिविर न केवल छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है, बल्कि उन्हें राष्ट्र सेवा संकल्प की प्रेरणा भी देता है ।
शिविर में पी.आई – सीनियर जे.सी.यो आर के राठी ,सूबेदार के पी साहू ,सूबेदार पवन दहिया ,ए .एन. ओ लेफ्टिनेंट चक्षु पांडेय, लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार साहनी , थर्ड अफसर विनीत श्रीवास्तव,थर्ड अफसर
राजवीर सिंह , ए.एन.ओ डॉ.संदीप कुमार श्रीवास्तव आदि शिविर को संचालित करने में सहयोग रहा।