Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedएनसीसी प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने सीखे ड्रिल व शस्त्र प्रशिक्षण

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने सीखे ड्रिल व शस्त्र प्रशिक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शस्त्र प्रशिक्षण के साथ 102 यूपी एनसीसी बटालियन गोरखपुर के कैडेट्स का चयन हुआ। विभिन्न बटालियन से आए कैडेट्स ने फायरिंग में इंटर ग्रुप के लिए चयन और अभ्यास सीखा। लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा की निगरानी में सूबेदार नंदलाल,सूबेदार त्रिलोक सिंह, हवलदार भीम ने फायरिंग के सभी तरीको का प्रशिक्षण और फायरिंग प्रैक्टिस कराया। घुघली से अग्निशमन विभाग से आए अधिकारियों द्वारा आग और उससे बचाव के तरीकों के बारे मे बताया। शिविर में सायंकाल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।सूबेदार राठी, सूबेदार मान सिंह व हवलदार रविंद्र की देख-रेख में ड्रिल में सावधान, तेज चल और सलामी की कार्यवाही बताया गया।
शस्त्र प्रशिक्षण नायक सूबेदार एम आर लंका, लेफ्टिनेंट चक्षु पाण्डेय की देख रेख में 102 यू पी बटालियन एनसीसी के कैडेटों का फायरिंग करायी गई l
इस दौरान कमान अधिकारी कर्नल अभिषेक मानसिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा,सुबेदार कदंब सिंह,सूबेदार धरेश माने, लेफ्टिनेंट चक्षु पाण्डेय, लेफ्टिनेंट कौशल, लेफ्टिनेंट शेषनाथ , अरुंधति आदि मौजूद रहें l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments