आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में सी-विजिल की गई स्थापना, 24 घंटे सक्रिय रहेगा सी- विजिल प्रकोष्ठ
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और उल्लंघन के विषय में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु सी–विजिल की स्थापना की गई है। उक्त जानकारी उपनिर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया है कि कोई भी नागरिक सिटीजन ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है। सी–विजील द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाएगा।
सी–विजिल प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सी–विजिल प्रकोष्ठ चौबीस घंटे सक्रिय है। सी–विजिल द्वारा प्राप्त शिकायतों से संबंधित उड़नदस्ते को अवगत कराया जाता है, जो मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक सिटीजन ऐप के माध्यम से रीयल टाइम फोटो या वीडियो के साथ शिकायत भेज सकता है। सी–विजिल में उनके साथ खाद्य सुरक्षा व अभिहित अधिकारी बृजेंद्र जायसवाल, सहायक अर्थसंख्या व सख्यिकी अधिकारी, संतराज और एडीसीओ दिनेश कुमार कार्यरत हैं। अबतक प्राप्त 02 शिकायतों का निस्तारण सी–विजिल द्वारा किया गया है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष