
नगर पंचायत का चौमुखी विकास करना ही हमारी प्राथमिकता: विधायक प्रतिनिधि
मिहींपुरवा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए लिखा पत्र
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले के मोतीपुर नवसृजित नगर पंचायत मिहीपुरवा को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए बलहा विधायक सरोज सोनकर ने नगर विकास एवं बिजली मंत्री को पत्र लिखकर , नगर को आदर्श नगर पंचायत घोषित करने तथा नगर पंचायत के चौमुखी विकास के लिए धन की मांग की है ।
विधायक ने लिखे पत्र में नवसृजित नगर पंचायत में रामलीला मैदान ,सरोवर झील बिजली सहित कई अन्य विकास के लिए पत्र लिखा है। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत बनने तथा भाजपा का नगर अध्यक्ष बनने के बाद जनता को विकास की उम्मीद है इसलिए विधायक ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर आदर्श नगर पंचायत घोषित करने तथा आदर्श नगर पंचायत वाली सुविधाएं दिलाने की मांग की है । विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नगर में बिजली व्यवस्था के लिए 200 खंभे की तत्कालीन आवश्यकता है। और उन्होंने कहा कि नगर विकास की ओर से धन आवंटित होते ही नगर पंचायत का चौमुखी विकास होगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस