December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समस्याओं का निराकरण करके लोगो की वास्तविक सेवा कर सकते है-मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l समय से समस्याओं का निराकरण करके तथा लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पहुॅचाकर हम लोगो की वास्तविक सेवा कर सकते है। उक्त विचार निवर्तमान मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस. ने व्यक्त किया। मण्डलायुक्त सभागार मे विदायी समरोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बस्ती मण्डल कृषि प्रधान मण्डल है, यहॉ काला नमक, गन्ना को बढावा देकर हम किसानों की आय बढा सकते है।
उन्होने अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्रवान किया कि, वे अपने ड्यिूटी पर मुस्तैद रहे। नयी-नयी चीजे सीखे, बदलते समय के साथ अपडेट रहे, अपना व्यवहार शालीन रखें तथा लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। सभी के दायित्व महत्वपूर्ण है, और सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों की सेवा करती है। हम उसमें सक्रिय सहयोगी बनें।
विदायी समारोह को अपर आयुक्त न्यायिक ब्रिजकिशोर, जेडीसी पद्मकान्त शुक्ल, अपर आयुक्त प्रशासन/सीआरओ नीता यादव, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, पंचायती राज बीबी सिंह, सहायक आयुक्त औषधि डा. शशि पाण्डेय, संतोष पाण्डेय ने संबोधित किया तथा मण्डलायुक्त के साथ अपने कार्य अनुभव साझा किया। सभी अधिकारियों ने मण्डलायुक्त के सरलता, सहजता, विनम्रता की प्रशंसा किया तथा उन्हें शुभकामनाये दिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बुके एवं फूल माला से मण्डलायुक्त का स्वागत किया, तथा स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. रविकान्त शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी सुमन श्रीवास्तव, नाजिर अनुपम, संदीप, सुहेल अहमद उपस्थित रहें।