Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedबस स्टेशन चौराहा: चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय-वाचनालय और यात्री निवास पर बढ़ा...

बस स्टेशन चौराहा: चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय-वाचनालय और यात्री निवास पर बढ़ा अतिक्रमण, व्यवस्था ध्वस्त

सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टेशन चौराहे पर स्थित चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय एवं वाचनालय तथा यात्री निवास पर बढ़ते अतिक्रमण ने स्थानीय लोगों में नाराज़गी पैदा कर दी है। नगर पंचायत की उपेक्षा के कारण यह महत्वपूर्ण सार्वजनिक परिसर अब अवैध कब्जों का गढ़ बन गया है। स्थिति यह है कि कहीं पर होल्डिंग बोर्ड गाड़ दिए गए हैं, तो कहीं सड़क किनारे ठेला-खुमचा लगाकर पूरे क्षेत्र को संकुचित कर दिया गया है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुस्तकालय एवं वाचनालय जैसे सार्वजनिक संसाधन युवाओं और विद्यार्थियों के अध्ययन-मनन के लिए बनाए गए थे, वहीं यात्री निवास यात्रियों को सहज सुविधा देने के उद्देश्य से स्थापित हुआ था। लेकिन अवैध कब्जे और अनियंत्रित व्यापारिक गतिविधियों के कारण इनका मूल उद्देश्य ही प्रभावित हो रहा है। चौधरी चरण सिंह के नाम से संचालित यह परिसर अब अस्त-व्यस्त नजर आता है।व्यापारियों और राहगीरों के अनुसार अतिक्रमण के चलते न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि चौराहे पर दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। नागरिकों ने मांग की है कि तत्काल अतिक्रमण हटाकर पुस्तकालय, वाचनालय और यात्री निवास को पुनः व्यवस्थित किया जाए, ताकि अध्ययनरत युवाओं और आम यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments