वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में 25 मई,2023 को वाराणसी सिटी –गाजीपुर सिटी रेल खण्ड को आधार बनाकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा वाराणसी सिटी स्टेशन पर किलाबन्दी कर बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,लखनऊ –छपरा मेल एक्सप्रेस,बनारस-भटनी अनारक्षित सवारी गाड़ी,आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित सवारी गाड़ी तथा शाहगंज – बलिया अनारक्षित गाड़ी में सघन टिकट चेकिंग की गई है।
इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ 19 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल की चार टीमों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 277 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में रु 126665 (एक लाख छ्ब्बीस हजार छः सौ पैसठ रूपये) की वसूली की गई है । इस दौरान पेनाल्टी नहीं चुका पाने वाले 44 बिना टिकट यात्रियों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया जिन्हें जुर्माना देने के बाद छोड़ा दिया गया।
उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन