Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के लिए बस हुई रवाना

सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के लिए बस हुई रवाना

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
वर्ष 2023-24 में सबमिशन आन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के अंतर्गत जनपद के कृषकों का अंतरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण हेतु प्रसार निदेशक डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर, बिहार में 25 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक सात दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जनपद के प्रत्येक विकासखंड से दो दो कृषकों को कृषि भवन, बलिया से भेजा जा रहा है। उपरोक्त प्रशिक्षण में कृषि विविधीकरण, जैविक खेती श्री अन्न मोटा अनाज बाजरा, रागी, ज्वार, जौ, कुटकी या कोदो, मक्का, कंगनी आदि पर चर्चा एवं कृषको को जायद फसलों की बुवाई हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही साथ मत्स्य पालन, पशुपालन प्रबंधन, जायद के प्रमुख फसलों की बुवाई से संबंधित खेती के गुण बताएं/ सिखाए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष पांडेय एवं उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह के द्वारा बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। कृषक प्रशिक्षण में जनपद से कुल 34 कृषकों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments