Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनौकरशाह फोन उठाने से करने लगे परहेज, लोगों की समस्याओं में इज़ाफा

नौकरशाह फोन उठाने से करने लगे परहेज, लोगों की समस्याओं में इज़ाफा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में तैनात सरकारी महकमों के कार्यालयों में बैठे नौकरशाह मुख्यमंत्री के आदेशों की जमकर उड़ा रहे धज्जियां । जनपद के सरकारी महकमों में तैनात जिम्मेदार नौकरशाह सरकार द्वारा दी गई सीयूजी नंबर तो दूर ,लोग अपने व्यक्तिगत नंबर पर फोन आने के बाद उसे रिसीव करने से परहेज़ करना शुरू कर दिए हैं। इस तरह की समस्या उन कार्यालयों में सबसे ज्यादा उत्पन्न हो रही है जहां आम लोगों से जुड़े मामले हर दिन आते हैं। जिससे क्षेत्र के लोगो को अपनी अपनी समस्याओं को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही क्षेत्र में मौजूद कुछ जन-प्रतिनिधि सहित आम लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर उनके द्वारा बताया गया कि जिले में मौजूद सरकारी कार्यालय जैसे तहसील थाना ब्लाक नगर पंचायत नगर पालिका विकास भवन सहित जन समस्याओं से जुड़े अधिकांश सरकारी दफ्तर, कार्यालयों में बैठे नौकरशाह फोन को रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते हैं। जबकि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में तैनात नौकरशाहों को समय समय पर सख्त निर्देश देने के साथ साथ स्वयं सीयूजी नंबर पर फोन कर जांच पड़ताल करते रहते हैं। उसके बाद भी कुछ लापरवाह नौकरशाह अपना फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। जिससे आम लोगों की समस्याएं समाधान होने के बजाय और जटिल होती जा रही है। जो चिंता का विषय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments