Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविश्व युवा कौशल दिवस पर काबीना मंत्री से मिले बंटी शर्मा, सौंपा...

विश्व युवा कौशल दिवस पर काबीना मंत्री से मिले बंटी शर्मा, सौंपा प्रतीक चिन्ह और विकास संबंधित मांग पत्र

श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक सक्रियता प्रदर्शित करते हुए एक अहम मुलाकात का आयोजन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री व विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल से सौजन्य भेंट की गई। इस विशेष भेंट के दौरान अपना दल (एस) के श्रावस्ती जिला महासचिव बंटी शर्मा ‘रवि’ ने मंत्री को गेहूं के डंठल से तैयार किया गया हस्तनिर्मित पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कप एवं प्लेट’ भेंट स्वरूप सौंपा। यह चिन्ह श्रावस्ती के एक युवा द्वारा निर्मित है, जिसे मंत्री ने युवाओं की कौशल क्षमता और नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जिले से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी मंत्री को सौंपा, जिस पर मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर. पी. गौतम, विधायक एवं नेता विधानमंडल दल राम निवास वर्मा, विधायक आर. के. पटेल, समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल युवाओं के कौशल को सम्मानित करने का प्रतीक बना, बल्कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्रभावी रूप से उठाने का भी अवसर सिद्ध हुआ। जनपद में इसे पार्टी की जनसंपर्क व संगठनात्मक सक्रियता की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments