July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिठौरा बीआरसी परिसर के पास मिला बन्टी बबली शराब का पैकेट

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के मिठौरा ब्लाक परिसर में स्थित बीआरसी कार्यालय के बगल में स्थित इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प के पास देशी सरकारी शराब बन्टी बबली के दो से तीन पाउच मिला जिससे शिक्षा देने वाले गुरूजनों व कार्यालय के स्टाप पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
बताते चले कि मिठौरा ब्लाक परिसर मे बीआरसी कार्यालय के बगल में स्थित इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प के पास देशी सरकारी शराब बन्टी बबली के दो से तीन पाउच मिलने से ब्लाक की व्यवस्था पर भी लोग अंगुलियां उठा रहे हैं। इस इस संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि ब्लाक परिसर मे मेरा कार्यालय है और कुछ बाहरी लोग आते जाते है इससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है।