December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दरवाजे पर खड़ी कार में दबंगों ने लगाई आग

सीसीटीवी में कैद घटना के आधार पर पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ दी नामजद तहरीर

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली गाँव के महावन कॉलोनी में दरवाजे पर खड़ी चार पहिया वाहन वैगनार में दबंगों ने आग लगा दिया, जिससे वाहन धू-धू कर जलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप पकड़ ली और वाहन जलकर खाक हो गयी, और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही निवासी अमित कुमार तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी अपने परिवार के साथ सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली स्थित महावन कालोनी में मकान बनवा कर रहते हैं। बुधवार को रात रोज की भांति दरवाज़े पर चार पहिया वाहन वैगनार खड़ी थीं । परिवार के लोग नित्य की भांति भोजन कर के सो रहे थे। रात करीब दो बजे दरवाजे पर खड़ी वाहन को दबंगों ने आग लगा दी। जिससे वाहन धू धू कर जलने लगा,जबतक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के लोगों ने बडी मशक्कत से आग पर काबू पाया तबतक वाहन बुरी तरह से जल कर खाक हो गई। घटना की सूचना पीड़ित ने डायल 112 पर दी, सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई । सीसीटीवी कैमरे में कैद साक्ष्य को सुरक्षित रख लिया और पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस जाँच करने में जुट गई है। पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।