
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा) अतरौलिया क्षेत्र में दबंगों का कहर जारी है। अभी दो दिन पहले एक होटल में उधार के पैसे को लेकर दबंगों द्वारा जहां होटल में आग लगा दी गई, वहीं बीती शाम करीब 7 बजे चना और पानीपुरी बेचने वाले दुकानदार के साथ दबंगों द्वारा पैसे के लेनदेन, को लेकर मारपीट की गई और उसके ठेले को पलट कर, सामान का भी नुकसान कर दिया गया। इतना ही नहीं दबंगों द्वारा ही यह भी धमकी दी गई कि, अगर यहां दुकान लगानी है तो हमें फ्री में खिलाना पड़ेगा यह हमारा एरिया है। यह पूरी घटना अतरौलिया के शांति चौक पर घटित हुई। आपको बताते चले कि दुकानदारों द्वारा दबंगों से हाथ जोड़कर अपील की गई कि वे सामान का नुकसान न करें, लेकिन दबंग दुकानदार की बातों को अनसुना करते हुए उनके साथ मारपीट करते रहे, दुकानदार किस तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। पीड़ित राहुल गुप्ता व शुभम गुप्ता निवासी अतरौलिया बाजार ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही अतरौलिया व्यापार मंडल आक्रोशित हो उठा, और रात लगभग 8:30 बजे पीड़ित व्यापारियों को लेकर अतरौलिया थाने पहुंचकर, अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह से मुलाकात कर घटना से अवगत कराया, जिस पर प्रमेंद्र सिंह द्वारा तहरीर लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। अतरौलिया व्यापार मंडल ने कहा कि, अगर पुलिस द्वारा न्यायोचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस