बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
तरबूज का पैसा मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर रसड़ा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सत्येन्द्र साहनी पुत्र शंकर साहनी (निवासी ग्राम सिधाघर थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर) ने रसड़ा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह तरबूज व खरबुजा बेचने का काम सिधाधर घाट पुल थाना रसड़ा क्षेत्र बलिया में बेचता है। 21 मई की सायं करीब 7 बजे हमारी दुकान पर शंकर पुत्र नाथा यादव व रामकेर यादव (निवासी सिलहटा थाना रसड़ा जिला बलिया) आये और तरबूज लिये।
मैंने पैसा मांगा तो गाली देते हुए मारने पीटने लगे। लोगो के बीच बचाव करने पर शंकर यादव फोन करके सुनील यादव पुत्र वकील यादव को बुलाया, फिर उक्त लोग मिलकर लाठी-डन्डा से मारने पीटने लगे। मुझे बचाने के लिये मेरे भाई देवेन्द्र साहनी व बहन फूलकुमारी आई तो उक्त लोग उन लोगों को भी मारे पीटे। आस पास के दुकानदारों द्वारा बीच बचाव करने पर मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपी मौके से भाग गये। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन