बरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) का बुलडोजर एक बार फिर गरजा है। मंगलवार को बीडीए ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जा रहे वाजिद बेग के बरातघर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। बीडीए अधिकारियों के अनुसार यह बरातघर बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाया गया था, जिसे करीब एक माह पहले सील किया गया था।
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बीडीए की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद बुलडोजर और पोकलेन मशीन की मदद से बरातघर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
ध्वस्तीकरण से इलाके में मची खलबली
बरातघर पर बुलडोजर चलने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
बरातघर में साजिश रचने का आरोप
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बीडीए नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को शहर में हुए बवाल की जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि फरीदापुर चौधरी स्थित इसी बरातघर में एक बैठक हुई थी, जिसमें साजिश रची गई थी। हालांकि प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान कार्रवाई पूरी तरह अवैध निर्माण के आधार पर की जा रही है।
