
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में बनी चार मजारों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई जहां इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। डीएफओ कतर्नियाघाट ने बताया कि इन सभी को पहले नोटिस दे दी गई थी और इसके बाद देर शाम कार्रवाई की गई है। इस इलाके में आने जाने वाले सभी लोगों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।जानकारी के मुताबिक कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मूर्तिहा रेंज के बीट संख्या बींस में बनी चार मजारों का बुलडोजर से ध्वस्तीकरण किया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर ने बताया कि सभी मजार से जुड़े कमेटी के लोगों को पहले ही नोटिस दे दी गई थी और कतर्नियाघाट वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र है। जिसमें आने जाने वाले सभी लोगों पर प्रतिबंध रहता है।क्योंकि बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में जंगली जानवर रहते हैं. इनमें पड़ने वाली चार मजार लक्कड़ शाह, चमन शाह, भवर शाह व शहंशाह मजारों को देर शाम को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. कोई हताहत न हो इसको लेकर वन विभाग की टीम के साथ पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए थेवहीं इस क्षेत्र में आने जाने वाले सभी लोगों को रोका जा रहा है. इसके साथ पर जेठ माह में लगने वाले मेले पर भी वन विभाग ने रोक लगा दी थी जिससे बड़ी संख्या में आने वाले जायरीनों को भी निराशा हाथ लगी थी।प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर ने बताया कि इसको लेकर कमेटी की ओर से एक वाद हाई कोर्ट में दायर किया गया था. जिसका डिस्पोजल हो चुका है. अभिलेख न दिखा पाने के कारण इन सभी मजारों को अतिक्रमण घोषित किया गया था और जिसके बाद सभी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।
More Stories
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, ‘वोट चोरी’ मामले पर जवाबदेही की उठी मांग
तस्वीरों की दुनिया: दृश्य से इतिहास तक की यात्रा
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार