
आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अतरौलिया क्षेत्र के गदनपुर गाँव में, पार्टी नेता रामप्यारे यादव के घर बुधवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे। परिवार का कुशल क्षेम जानने के बाद उन्होंने मीडिया से वार्ता के समय कहा कि, कानपुर में मां बेटी को बुलडोजर से कुचल कर जिंदा जला देने की घटना सरकार की नीति और नियत को प्रदर्शित करती है । इसकी जितनी निंदा की जाय कम है ।आने वाले समय में बुलडोजर चलने पर ताली बजाने वाले अपना सिर पीटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव का आजमगढ़ से विशेष लगाव रहा है। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के जन-जन में बसती है। शिवपाल यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त बताते हुए यह कहा कि, 2024 के लोक सभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नारी सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चाचा भतीजे की जोड़ी हमेशा से है। वह संगठन का कार्य करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे । स्वामी प्रसाद मौर्य की बयान पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अब आप लोगों को इस मुद्दे को छोड़ देना चाहिए इस पर बहुत बातें हो चुकी हैं । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति की राजनीति करके, विकास जैसे बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों को छुपाना चाहती है । इस मौके पर मुख्य रूप से बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, साकेत महा विद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फूलचंद यादव, कमलाकांत राजभर, आलम बदी, बेचई सरोज, प्रवीन यादव, सुभाष चंद जायसवाल, वसीम अहमद, चंद्रभान यादव, फिरोज अहमद सहित आदि लोग थे ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस