बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र ग्रामसभा पैना गांव में करंट लगने से एक बैल की मौत हो गई जबकि बैलगाड़ी चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई । बैलगाड़ी लेकर अपने घर आ रहा बैल गाड़ी चालक जब पोस्ट ऑफिस चौराहा के दक्षिण की तरफ पहुँचा की अचानक
बैलगाड़ी विद्युत पोल से जा टकराई जिसमें करंट आ रहा था और करंट की चपेट में आने से बैल की मौके पर ही मृत्यु हो गई बैलगाड़ी चालक योगेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय नारायण यादव किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से निकल गया। घटना की सूचना योगेंद्र यादव ने ग्रामीणों को दिया यह सुनते ही गुस्साए ग्रामीणों ने राम जानकी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे
बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से वायर बदलने के लिए कई बार शिकायत किया गया था किन्तु विधुत तार बदला नही गया और यह घटना घट गयी थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ भीड़ को काबू किया और राम जानकी मार्ग को जाम से मुक्त कराया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया एक विद्युत पोल में करंट आ गया था जिससे बैल गाड़ी चालक योगेंद्र यादव अपनी बैलगाड़ी लेकर अपने घर को जा रहा था बैलगाड़ी पोल में जा टकराई जिससे मौके पर ही बैल की मौत हो गई जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने राम जानकी मार्ग को जाम कर दिया था ग्रामीणों को समझा-बुझाकर राम जानकी मार्ग को खाली कराया गया तब जा कर आवा गमन शुरू हुआ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती