December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकास खण्ड उतरौला में चार ग्राम पंचायत में भवन निर्माण अधूरा

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड उतरौला के चार ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इस वित्तीय वर्ष में पंचायत भवन का निर्माण पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिह ने दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत , चीती, बड़हरा कोट, रमवापुर कला समेत चार ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है। शासन के निर्देश पर पंचायत भवन निर्माण के लिए धनराशि ग्राम पंचायतों को दे दी गई है। ग्राम पंचायतों को धनराशि मिलने के बाद पंचायत भवन का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि इस वित्तीय वर्ष में पंचायत भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जावे।