
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार तड़के तेज बारिश और कड़कते बादलों के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मझौली राज के गैस गोदाम के समीप वार्ड नंबर एक में घटी, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर एक निवासी सोने लाल यादव पुत्र पूर्णवाशी यादव के घर के बाहर उनकी भैंस बंधी हुई थी। सुबह करीब चार बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और इसी दौरान भीषण गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
भैंस की मौत से परिवार को आर्थिक झटका लगा है, क्योंकि वही उनके परिवार की आजीविका का प्रमुख सहारा थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और परिवार को ढांढस बंधाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्राकृतिक आपदा में हुए इस नुकसान से परिवार की जीविका संकट में पड़ गई है।