July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्युत आघात से भैस की हुई मौत

भागलपुर/ देवरिया( राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में शीतला माता मंदिर के पास एक खंभे में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगी, जिसमें विद्युत आघात से एक दुधारू भैस की मौत हो गई। ग्राम भागलपुर के धनंजय यादव की भैंस घास चरने गई बिजली के पोल में धारा प्रवाहित हो रही थी, जिससे भैंस करेंट चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। धनंजय यादव का कहना है की खंभे में धाराप्रवाह की सूचना विभागीय लोगों को दी गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। धनंजय यादव का शीतला माता मंदिर के पास घोठ्ठा है, जहां पर वह अपने पशुओं को रखते हैं। सुबह के वक्त जब चरने के लिए घर के पीछे छोड़ा तो भैंस चरते-चरते खम्बे के पास चली गई,जबकि खम्बे में करेंट उतर रहा था, अतः करेंट की चपेट में आ जाने से भैस की मौत हो गई । इससे धनन्जय यादव को पशुधन की हानि हुई हैं। जबकि करेंट उतरने की सूचना विभाग को दिया गया था। ग्राम प्रधान के द्वारा पंचायतनामा बनाकर भैंस का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।