
ग्रामीणों ने की मांग पर आयुक्त ने दिये कार्यवाही के आदेश
गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा) ।आयुक्त देवीपाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने ग्राम पंचायत बूढ़ादेवर के एक तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में उपायुक्त मनरेगा को स्थलीय निरीक्षण कर तालाब की सफाई, चारों ओर सीढ़ियों, बेंचों के निर्माण और पौधरोपण सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए गये हैं। ग्रामीणों की लम्बे समय से मांग रही है कि आवास विकास कॉलोनी के समीप स्थित इस तालाब का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाएं। पर्यावरण की शुद्धता और क्षेत्र की सुन्दरता बनाए रखने के उद्देश्य से इस कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। गणेश दत्त पुत्र वीरेंद्र बहादुर, निवासी बूढ़ादेवर द्वारा इस मामले को मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। उनके आवेदन पर ध्यान देते हुए मंडलायुक्त ने तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने और इसकी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
More Stories
मोहर्रम को लेकर थाना प्रभारी ने की पुलिस टीम के साथ बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश
नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद पुलिस ने कि शिनाख्त
डॉ० विवेक कुमार चौबे के बाबा के निधन पर आयुष चिकित्सा समुदाय ने जताया शोक