
बजट में जिले को भी मिली है कई सौगात
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर के संसद सदस्य इंजीनियर प्रवीण निषाद ने मंगलवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर प्रेस-वार्ता कर सरकार द्वारा पेश किए बजट को सराहनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेश बजट जन-जन के लाभकारी हैl सरकार ने किसानों, नौजवानों सहित सभी का बजट में ध्यान दिया हैl
भाजपा सांसद इंजी० प्रवीण निषाद ने कहा कि सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को लाभान्वित करने का काम कर रही हैl जिले में रेलवे खलीलाबाद से मेंहदावल-बांसी होते हुए रेलवे लाइन का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगाl वहीं मुख्यालय स्थित रेलवे अंडर पास का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगाl
वर्षों चल रही बस अड्डे की मांग पर उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगाl जमीन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया हैl
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हर जन कल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा हैl
प्रेस-वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, भाजपा नेता इंजी० सुधांशु सिंह, दीपू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राम ललित चौधरी,नेत्री सुनीता अग्रहरी, संगीता वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ