March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास मानाई गई

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज, खरजरवा में बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य वकील सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध के व्यक्तित्व व कृतित्व से यह सीख मिलती है कि अहिंसा के पथ पर चलकर अनेकता में एकता कैसे लाई जा सकती है। गौतम बुद्ध के विचार में ऐसा जादू था कि जहां-जहां वे गए। वहां-वहां के लोग उनके विचारों से प्रभावित होकर जुड़ते गए और एक कारवां बन गया।
विश्व को जोड़ने का जो काम किया, विश्व के लिए एक मिसाल बन गया। वास्तव में गौतम बुद्ध के विचार विश्व के सभी देश मानने लगे तो विश्व में शांति स्थापित हो जाएगा। कहीं भी लड़ाई का नामोनिशान नहीं रहेगा और सभी लोग अमन चैन से रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बुद्ध के साथ एक अद्भुत संयोग था कि वैशाख पूर्णिमा के दिन लुंबिनी में जन्म, वैशाख पूर्णिमा के दिन बोधगया में ज्ञान तथा वैशाख पूर्णिमा के दिन ही कुशीनगर में महापरिनिर्वाण हुआ। इसे एक अद्भुत संयोग ही कहा जाएगा।
उन्होंने कहा था कि बुद्धम शरणम गच्छामि अर्थात बुद्धि के शरण में जाइए, जिससे आपका भला होगा।
उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं अध्यापकगण श्रीनिवास सिंह, लालमोहन चौरसिया, लाल बाबू यादव, कमलेश सिंह, संदीप कुमार मल्ल आदि विशेष रूप से मौजूद थे।