Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेप्रभा अटामिन पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बुद्ध जयंती

प्रभा अटामिन पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बुद्ध जयंती

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बंघैला सिवान मे अकबरपुर के पास प्रभा आटा मिल पर हर्षोल्लास के साथ बुद्ध जयंती मनाई गई । इस मौके पर जयंती के आयोजक रमेश चंद ने गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव का कल्याण मात्र बौद्ध धर्म के रास्ते पर चलने से होगा, हम लोगों को चाहिए कि बौद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज का कल्याण करें और गरीबों की मदद करें, साथ ही साथ लोगों के बीच में बुद्ध के बताए हुए विचारों का भी प्रचार प्रसार करें। इस मौके पर सबसे पहले बुद्ध और अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाया गया, इसके बाद उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित करके प्रतिमा के समक्ष नमन किया। इस मौके पर डॉ निलेश कुमार, नरजू मास्टर,प्रभादेवी पत्नी दिनेश राम, पूर्व प्रधान अकबरपुर व कांग्रेस पार्टी से बिलरियागंज ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर पाठक सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने बुद्ध जयंती पर मांगलिक सोहर गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया, कार्यक्रम के अंत में आयोजक रमेश चंद्र ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments