Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबीटीएसएस ने तिब्बती भाई-बहनों का किया भव्य स्वागत

बीटीएसएस ने तिब्बती भाई-बहनों का किया भव्य स्वागत

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत तिब्बत समन्वय संघ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश सूर्यांश प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद में ऊनी कपड़ों के व्यापार के लिए आये हुए तिब्बती भाई-बहनों द्वारा लगाये गये अस्थायी तिब्बती पूर्व सैनिक शरणार्थी बाज़ार में पहुँचकर उनका तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सूर्यांश प्रताप सिंह ने कहा कि तिब्बती हमारे भाई-बहन हैं।
तत्पश्चात् सभी तिब्बती भाई-बहनों को संघ के स्वरूप एवं क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया तथा संगठन का एक पत्रक हिन्दी व अंग्रेज़ी अनुवाद सहित वितरित किया है।
स्वागत सत्कार से अभिभूत तिब्बती भाई-बहनों को बहुत ही हर्षित हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में तिब्बत व कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोहित सिंह प्रांत उपाध्यक्ष युवा विभाग काशी प्रांत, उद्देश्य सिंह प्रांत सह संयोजक प्रतियोगिता प्रभाग, परविंद चौहान ज़िला अध्यक्ष जौनपुर, राजवीर सिंह सहित संघ के अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments