
हाथी सबका साथी-श्याम जायसवाल
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जस जस नजदीक आ रहा है, प्रत्याशी मुद्दों को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्वेता जायसवाल के द्वारा केवटलिया देई माता मंदिर परिसर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि, किसी की भी पूजा को करने से पहले गजानन गणेशजी की पूजा की जाती है, बरहज की जनता ने ठान लिया है कि गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान व माता एवं बहनों साथी हाथी है, क्योंकि जब यहां के विधायक स्वर्गीय राम प्रसाद जायसवाल हुआ करते थे तो लोगों को किसी भी समस्या के लिए किसी दफ्तर का चक्कर लगाना नहीं पड़ता था। लेकिन आज ऐसा समय आगया है कि पीड़ितों को दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। जिससे बरहज की जनता अब ऊब चुकी है, और हाथी को अपना साथी बना लीया है।
बुधवार की शाम बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्वेता जायसवाल ने केवटलिया में अपने चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बताया कि, नेता समाज का अगुआ होता है और चुनाव जीतने के बाद उसे कभी किसी भी व्यक्ति को द्वेष की भावना से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क करने के बाद बड़े ही सरल स्वभाव में लोगों से यह अपील कीया कि यदि आज आप लोग अपने मूल्यवान समय को खोएंगे तो फिर पछताने के सिवा कुछ नहीं रहेगा, क्योकि आज हम सभी लोग विकास से कोसो दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कहने से नहीं अपितु करने से होता है, लोग मंच से बहुत भाषण देते हैं लेकिन जनता के साथ विश्वासघात करने में तनिक भी सकुचाते नही। आज बिजली, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था नगर में अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है, लेकिन यहां तो सिर्फ भोली भाली जनता को लॉलीपॉप दिखाकर वोट लिया जाता हैं।, और बाद में फिर आपके पास कोई नहीं आता। अतः आप सभी से अपील है कि आप सभी अपना आशीर्वाद देकर मेरे हाथों को मजबूत करें,ताकि मै नगर पालिका की दयनीय स्थिति को दूर कर सकू।
More Stories
कांवड़ या हुड़दंग? आस्था की राह में अनुशासन की दरकार
भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार गजब चल रही यह सरकार
पौराणिक मान्यता और सावन माह का आध्यात्मिक महत्व