बीएसए ने किया पुस्तक वितरण का शुभारंभ - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीएसए ने किया पुस्तक वितरण का शुभारंभ

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
परिषदीय विद्यालयों में पुस्तक वितरण का शुभारंभ सत्र के पहले दिन, शनिवार को बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने किया। उन्होंने पडरौना बीआरसी स्थित जूनियर हाई स्कूल में 100 छात्र- छात्राओं को किताबें दी।
बीएसए ने कहा कि प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में नि:शुल्क पुस्तक वितरण शुरू हो गया है। बीआरसी पर आई पुस्तको को विद्यालयों में भेजा जा रहा हैं। शीघ्र ही सभी विद्यालयों में पुस्तकें पहुंच जाएंगी। बीईओ पंकज सिंह ने कहा कि सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें, इसके लिए विभाग की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।
इस दौरान बीईओ नगर हिमांशु सिंह, आशुलिपिक हरेंद्र यादव, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, माधव गोविंद राव ,राहुल यादव, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।