March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

Drug addict son absconds after murdering teacher mother

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया में एक दर्दनाक घटना घटी। नशेड़ी युवक ने नशे के लिए पैसा न मिलने पर धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी और घर में ही शव छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जाता है कि आरोपी बेटा नशे का आदी था और पैसे के लिए अक्सर मां झगड़ा करता था। मृतका एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका थी।
देवरिया खास बरई टोला मुहल्ले में वंदना जायसवाल पत्नी हरिश्चंद्र जायसवाल मकान बनवा कर रहती थी। वह एक प्राइवेट विद्यालय में अध्यापिका थी। उनके साथ उनका बेटा दीपक उर्फ हिंमाशु जायसवाल भी रहता था। दीपक को नशे का लत था और अक्सर अपनी मां से पैसे के लिए झगड़ा करता था। पड़ोसियों के मुताबिक दीपक अक्सर नशे में चूर रहता था और नशा करने के लिए अपनी मां से पैसे मांगता था।
पैसा न मिलने पर वह मारपीट और हंगामा करता था। दीपक की आदतों के चलते अंजना जायसवाल परेशान रहती थीं। कई बार स्थानीय लोगों ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया था।लेकिन दीपक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
दीपक नशे में अपने घर पहुंचा और अपनी मां से झगड़ा करने लगा। बताया जाता है कि इसी दौरान उसने धारदार हथियार से अपनी मां के सिर पर प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और शव छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी समेत समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली है। मृतका का बेटा दीपक हत्या के बाद से फरार है। प्रथम दृष्टया दीपक ही अभियुक्त लग रहा है। परिजनों से तहरीर ली जा रही है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।