Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatदेवरिया में हैवानियत: पिता ने खो दी इंसानियत, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म...

देवरिया में हैवानियत: पिता ने खो दी इंसानियत, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार”

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद देवरिया के कोतवाली क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध कर दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि, “मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

इस घिनौनी वारदात ने समाज की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग आरोपित को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
सभी पहलुओं पर जॉच होनी चाहिए आज के समाज में स्वार्थ में घिनौनी आरोप लगा कर फसाने या समझौता की भी बाते आ रही है।

इसे पढ़ें –“छठ जैसी श्रद्धा से मनाएं लोकतंत्र का पर्व: बिहार चुनाव 2025 पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments