बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकंवा गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या करके, उसके घर के पीछे ही शव को बोरे में भर कर फेंक दिया। गुरूवार की तड़के सुबह युवक का गला कटा हुआ शव बोरे में मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, सीओ एस एन वैस, कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आशनाई सहित अन्य कारणों को लेकर जांच कर रही है।
गांव निवासी इरफान उफं पप्पू का शव उसके घर के पीछे स्थित सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर के पास खेत में बोरे में भरा हुआ सुबह मिला। युवक का गला किसी धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी से आधा काटा गया था। अनुमान है कि इरफान का बदमाशों ने कहीं अन्य जगह हत्या कर शव को बोरे में भरकर गांव के सड़क किनारे ट्रांसफार्मर के पास फेंक दिया था। युवक के शव को दो बोरे में भरा गया था एक सिर की ओर तथा दूसरा पैर की ओर से बोरा लगाया गया था। हत्या कि इस घटना से हड़कम्प मचा हुआ है। मौके पर थोड़ा सा ही खून होने से अनुमान है कि कही अन्य जगह हत्या किया गया है। पिता सिराजुद्दीन ने बताया कि इरफान रात आठ बजे मुझे फोन कर कहा कि बांसडीह मैं एक जगह पूड़ी खाने जा रहा हूं। देर रात फोन किया तो उसका नम्बर बंद बता रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच हो रहा है शीघ्र घटना का खुलासा हो जायेगा।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव