बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । इस कलयुगी दुनिया में एक रिश्ता को शर्मशार कर ने वालीं घटना प्रकाश में आया है जहां कोतवाली नानपारा में कलयुगी दुनिया में अब कोई भी रिश्ता सुरक्षित नहीं रहा और आज की बच्चियां किसे अपना और किसे गैर समझें, ज़ब एक सौतेले भाई ने अपनी बहन को अपनी हवस का शिकार बना डाला और पुलिसिया कार्यवाही ना होते देख पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया ।अब पीड़िता के परिजन बाल कल्याण समिति के शरण में पहुंचकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग लड़की ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसी के सौतेले भाई ने जनवरी माह में एक बार नहीं तीन तीन बार नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म कर भाई बहन के रिश्ते को कलंकित किया और जब बालिका स्कूल में बेहोश हो गयी और पूछने पर असलियत सामने आयी तो पीड़ित बालिका को मौसी कोतवाली लेकर आयी और कोतवाली से न्याय न मिलते देख कर परिजन बाल कल्याण समिति के शरण में पहुंचे और अपनी आप बीती बताई और न्याय की मांग कि गुहार लगाई वही पीड़िता पर हुएं अत्याचार को लेकर सीडब्लूसी के अध्यक्ष ने सतीश कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा किया है।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक