मार-पीट के दौरान बचाव में आई पत्नी के साथ अश्लीलता करने का भी पीड़ित ने लगाया आरोप
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह टोला बगिया निवासी प्रदीप यादव पुत्र दिनेश यादव ने पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है अपने शिकायती पत्र में पीड़ित प्रदीप यादव ने लिखा है कि मैं भैंस खरीदने व बेचने का कार्य करता हूं। घटना बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे की है। मैं भैंस बेचकर अपने बसनी में 70 हजार सात सौ पचास रुपए रखकर घर जैसे ही पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठा मेरा भाई व दो अन्य लोगों ने मिलकर हम पर जानलेवा हमला कर रुपया छीनने का प्रयास करने लगे। शोर मचाया तो बचाव में आई मेरी पत्नी के साथ लोगों ने अभद्रता करते हुए उसके नाक कान में मौजूद सोने के जेवरात व मेरे बसनी में रखा उपरोक्त रुपया व मोबाइल फोन लेकर लोग फरार हो गए। घटना की जानकारी मेरे द्वारा तत्काल 112 को दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं किया तो घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष नौतनवां से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उनका मोबाइल फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि