
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया के सदर विकास खंड के संविलियन विद्यालय ईजरही पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,देवरिया शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रगति मैदान,भारत मंडप में शनिवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया।ध्यातव्य है कि शिक्षा समागम के तहत प्रधानमंत्री ने देश के बुद्धिजीवियों और शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन तथा शिक्षा के क्षेत्र मे संचालित अनेको लोक कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ मे चर्चा की।
प्रसारण के पूर्व उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओ और अभिभावकों को संबोधित करती हुई, बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय नई शिक्षा नीति के अनुसार खुद से तैयार करके बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने में मदद करेगा।बच्चे पीएम श्रीयोजना का लाभ उठा कर अपने जीवन मे आगे बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझाव और निर्देशो का पालन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक प्रगति के लिए सतत प्रयास गतिमान है।प्राथमिक शिक्षा को बेहत बनाने के लिए हम सभी संकल्पित है।उक्त कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने कहा कि यह विद्यालय पीएम श्री में शामिल है, जिससे इस विद्यालय और गांव का तेजी से विकास होगा।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सतीश चन्द्र त्रिपाठी,जिला समन्वयक आलोक कुमार पाण्डेय, अभय कुमार,सत्यभामा सहित पूरा विद्यालय परिवार उपास्थित रहा।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट