
चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शनिवार को एश्वर्य पैलेस बरहज में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक कुमार मिश्रा शाका ने, मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किये। महेन की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे गुरुजनों, ग्राम प्रधान, एआरपी, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा एवं इंस्पायर अवार्ड में चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । विधायक द्वारा प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर और प्राथमिक विद्यालय परसिया देवार नंबर 2 के शिलापट का भी लोकार्पण किया गया। राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में चयनित होने वाले 14 बच्चे, इंस्पायर अवार्ड में चयनित होने वाले पांच बच्चे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 अध्यापक एवं अपने ग्राम सभा के विद्यालयों मे अच्छा काम करने वाले 10 ग्राम प्रधान, व चार एआरपी को सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि विधायक बरहज दीपक कुमार मिश्रा शाका ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं के चौमुखी विकास के लिए समुदाय तथा शिक्षा को शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का उत्साह वर्धन होता है एवं उनको नई दिशा मिलती है । खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने उन्मुखीकरण कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के 19 पैरामीटर बनाने पर प्रयास विद्यालय क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान, डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 की धनराशि भेजी जा रही है एवं अन्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं। खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत मदन मोहन, उमेश चंद, अशोक सिंह, सुशील यादव, विजय खरवार, देवेंद्र सिंह, दुर्गेश उपाध्याय, सिंहासन यादव, संजय प्रजापति, आलोक कुमार गुप्ता, अमित मिश्रा, आदित्य नारायण गुप्ता, शशि भूषण पाठक, विक्रम प्रताप राव, विजयमल चौहान, ओम प्रकाश अकेला, मनोज कुमार , महातम लाल, दीपक जायसवाल, चित्रा सिंह, रीना जायसवाल, चंदन कुमार, कृतमुख पांडे साजिद अली आदि लोग मौजूद रहे ।संचालन संजीव कुमार दुबे ने किया।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’