
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार तड़के कस्बे में गंभीर हादसा होने से बच गया। नवादा मोड़ की तरफ से आई ब्रेजा कार थाने के सामने बनी पुलिया से टकरा गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिया की सेफ्टी दीवार भी अपनी जगह से हिल गई।कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक धमाके की आवाज होने पर ग्रामीण निकल कर आए,और देखा तब तक कार सवार मौका पाकर गाड़ी से निकल गए।जानकारी के मुताबिक दिल्ली नंबर की ब्रेजा कार मंगलवार सुबह करीब 5 बजे नवादा मोड़ की तरफ से आई।अंदेशा है कि नींद की झपकी आने पर ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और थाने के सामने पुलिया से जोरदार टक्कर के मारा,गाड़ी आगे से पूरी से क्षतिग्रस्त हो गई। समय रहते एयर बैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गए। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों से निकलकर आए तब तक कार सवार मौका पाकर गायब हो गए।थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि थाने के सामने हुए हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।एयर बैग खुलने से कार सवार युवकों की जान बच बच गई।कार सवार कहां के थे।इसकी जानकारी की जा रही है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’