संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नगर पंचायत मगहर में बीती रात चोरों की आहट से अफरा-तफरी मच गई। आजाद नगर, मोहनलालपुर और तिवारी टोला वार्ड में संदिग्ध हलचल होते ही इलाके के युवा लाठी-डंडा और टॉर्च लेकर सड़कों पर उतर आए।
युवाओं ने घेरा मथिनिया गढ़ही
तिवारी टोला स्थित मथिनिया गढ़ही को स्थानीय युवाओं ने चारों ओर से घेर लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक खोजबीन का सिलसिला जारी रहा और हर गली-मुहल्ले में सतर्कता दिखाई गई।
लगातार चोरी की कोशिश से दहशत
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दिन पहले मोहनलालपुर में भी चोरों ने चोरी की कोशिश की थी। लगातार वारदातों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
सतर्कता से मिली चोरों की हलचल की जानकारी
युवाओं की फुर्ती और सतर्कता से ही संदिग्ध हलचल पकड़ में आई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे, लेकिन ग्रामीणों की चौकसी के चलते बड़ी वारदात टल गई।