
झांसी (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को झांसी स्थित हेड क्वार्टर के सहायक मंडल अभियंता के साथ ब्रांच नंबर 3 के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें ट्रैकमैन साथियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। बैठक के उपरांत शाखा नंबर 3 में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की प्रबंध समिति की बैठक भी आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला ब्यूरो चीफ त्रिलोक न्यूज मनीष दुबे और मंडल मीडिया प्रभारी सुनील पुरोहित का शाखा में भव्य स्वागत किया गया। मंडल मंत्री अमर सिंह यादव ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक का संचालन शाखा सचिव कामरेड एस.के. द्विवेदी ने किया, जबकि अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कामरेड रामप्रकाश ने की। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद, उपाध्यक्ष अरविंद्र यादव और जितेंद्र चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव प्रवेश कुमार सिंह, सहायक सचिव गगन यादव, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह यादव, सेंट्रल कमेटी वर्किंग मेंबर कालूराम कुशवाहा, यूथ विंग सेक्रेटरी सर्वेश कुमार, ई.सी.सी सोसाइटी डेलीगेट पवन साहू समेत अन्य सक्रिय सदस्य बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
संपूर्ण समाधान दिवस मधुबन में कुल 143 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 3 टीमें मौके पर
हाईवे पर बड़ा हादसा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा