
बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर द्वारा नगर की शाखाओं का शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया ।शिवालय बाग परिसर में सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों का एक साथ शाखा तथा बौद्धिक प्रतिभा का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदानंद ने शाखा में किए जाने वाले कार्यक्रम व उनके प्रभाव के बारे में लोगो को बताया। साथ ही साथ सामाजिक समरसता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह शिवेंद्र ने किया।11 शाखाओं के 200 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किए। मुख्य रूप से सह संघचालक धर्मेंद्र, जिला प्रचारक स्वामीनाथ, जिला कार्यवाह अशोक, शिवकृष्ण, नगर प्रचारक मनोज, अवधेश, मयंकर, गोपाल टेकरीवाल, महंत वीरेंद्र गिरी, आनंद श्रीवास्तव, कृपाराम, एडवोकेट ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक
94 प्रतिभागियों को पछाड़ मोहम्मद उस्मान बने शतरंज चैंपियन
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)