
होगी आदिगौड़ ब्राह्मणो के बीते हुए कल और इतिहास की समीक्षा
कल होगी जयपुर में मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा)
देश के सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए सामाजिक अपडेट रहना व स्वयंसिद्धि को हथियार बनाकर ही समाजोत्थान हो पायेगा। इसी सन्दर्भ में शुक्रवार को अखिल भारतीय विप्र एकता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक होटल स्काई इन झोटवाड़ा, अजमेर रोड जयपुर में आयोजित हुई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित उमेश शर्मा ने बताया है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक , आंध्र प्रदेश, दिल्ली,
पंजाब, गुजरात, दिल्ली, एवं अन्य प्रदेशों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं संस्थापक सदस्य भाग लेंगे। प्रेस वार्ता में मंच के महामंत्री पंडित नरेश चंद शर्मा ने बताया कि मंच की राष्ट्रीय कोर कमेटी यह भी पहल कर रही है कि स्व ब्राह्मण समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी पर्यवेक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया है, और सभी ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सद्भावना के इस आयोजन में विचार व मंथन की सकारात्मक आहुति देने का वादा किया है। संगठन मंत्री रिटा.कैप्टन दयानंद शर्मा, रामगढ़ वालों ने बताया कि मंच समाज के लिए वास्तव में उत्थान व सम्मान की नई सोच है, जिसने धक्का देना या अपनो का टांग पकडकर खींचने का प्रयास न कर,एक दूसरे का हाथ पकडने की पहल स्वागतयोग्य है। वार्ता में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पं.बी.डी.शर्मा ने बताया कि मंच का अब तक समस्त लेखा जोखा, समाज के स्वबन्धुओं के सामने प्रस्तुत करना,अपने आप में पारदर्शिता व सकारात्म पहल है। मंच के सम्मानित जनों ने कहा कि एक दूसरे को मंच जो सम्मान दे रहा है वह निश्चित ही राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति, सभी संगठनों के साथ सहमति बनाने का पुण्य कार्य है। इससे आपसी वैचारिक विरोधाभास को भी समाप्त करने में मदद मिलेगी। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सप पर समाज को तोड़ने व मठाधीशी करने वाले कुछ कथित मलाईचाटने वाले दंभी व समाज के सम्मान के विरोधी, बार – बार भ्रांतियां फैलाकर, बैठक में विघ्न डालने का प्रयास पूर्व की भांति कर रहे हैं, ऐसे नकली समाजसेवको के चेहरे उजागर किये जायेंगे और संगठन के प्रति वैमनस्य रखने वाले और षड्यंत्र रचने वालो को कार्यक्रम के पश्चात कानूनी कठघरे में लाया जाएगा। जिससे ऐसे लोग किसी अन्य संगठन के प्रति विलाप न कर सके। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कुछ फर्जी अपंजीकृत संगठन(अखिल भारतीय आदिगौड़ ब्राह्मण महासभा,सम्पूर्ण भारत के नाम से संचालित अपंजीकृत संगठन) के स्वयम्भू पदाधिकारियों ने इस विषय पर नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है, जिसे कदापि सामाजिक दृष्टि से सही नहीं पाया जा सकता। इसलिए इनके खिलाफ सक्षम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को अवगत करा,जांच कराकर कई जगह से कानूनी कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान पंडित डॉ गिर्राज प्रसाद शर्मा ने अवगत कराया की राष्ट्रीय कार्यालय से प्राप्त सूची एवं सूचना के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश के अध्यक्षो सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं मंच के संस्थापक सदस्यों के साथ साथ अन्य संगठनों के सभ्रान्त अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने इस बैठक में शामिल होने की स्वीकृति व सहमति प्रदान की है। इस प्रकार इस बैठक में सैकड़ों पदाधिकारी इस ऐतिहासिक कदम के साक्षी बनेंगे और उनकी इस कार्यक्रम में अति महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जिससे समाज को एकता की माला में पिरोने में मदद मिलेगी। संयोजक ने यह भी बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कल के अयोजन हेतु आज से राष्ट्रीय पदधिकारियो का जयपुर में,एकत्रित होना शुरू हो गया है। सैकड़ों विप्र वाहन मौजूद रहेंगे,जयपुर में। कार्यक्रम दो सत्रों में होगा,प्रथम सत्र में मंच की राष्ट्रीय कार्यकारणी की समीक्षा होगी। जिस कार्यक्रम का नाम सिंहावलोकन रखा गया है। इस सिंहावलोकन में मंच अपने पिछले सभी कार्यों की समीक्षा कर,नए कार्यों को आकार देकर योजना बनाएगा।
दूसरे सत्र के कार्यक्रम – आत्म:दीपोभवः के नाम से होगा। जिसमें सभी संगठन मंच के साथ विचार विमर्श कर सभी संगठनों की मजबूती और समाज की मजबूती में मंच के योगदान पर विशद मंथन व चिंतन करेंगे। जिससे सर्वत्र समाज मजबूत रहे और आत्म:दीपोभवः साकार हो सके। खुद सक्षम बनेंगे और एक दूसरे को सहारा देंगे, एक रहेंगे नेक रहेंगे मजबूत रहेंगे। समाज का सपना साकार होगा। कार्यक्रम स्थल लोकेशन, बस रूट चार्ट, कार्यक्रम दिवस की कॉन्ट्रैक्ट डिटेल, यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जावेगी ताकि आगंतुक सम्मानीय बंधुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
पूर्णिया में डायन के शक में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या